आवला एकादशी
अपने बच्चे के जन्मदिन पर शादी उत्सव मे
आवला का वृक्ष लगाए। - UHO Bharat
तीन प्रकार के लाभ
हर जीव के लिए
1-घर मे oxigen की मात्रा अच्छी रहेगी (हर वो लाभ जो सभी वृक्ष मे है)
2- हमारे शरीर में केवल vitaman - C नही बनती है। और सबसे ज्यादा vitamin c आवला मे होती हैं
आर्थिक लाभ (UHO kisan)
1-आंवले की रोपाई के बाद उसका पौधा 4-5 साल में फल देने लगता है. 8-9 साल के बाद एक पेड़ हर साल औसतन 1 क्विंटल फल देता है. प्रति किलो 15-20 रुपये में बिकता है यानी हर साल एक पेड़ से किसान को 1500 से 2000 रुपये की कमाई होती (UHO)
धार्मिक लाभ
- विष्णु भगवान और लक्ष्मी का वास
- वास्तु दोष निवारक
पूजा कब की जाति है?
- आमला एकादशी
- कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आंवला (अक्षय) नवमी कहते हैं। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है।
© सत्य और युवा +
By pathak Temple with UHO Bharat